Ration Card Delhi – दिल्ली सरकार के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने दिल्ली राशनकार्ड 2024 की नई सूची को ऑनलाइन जारी करा दिया हैं. आप अपने घर बैठे ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन राशनकार्ड सूची में अपने राशनकार्ड को चेक कर सकते हैं. खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं.
राशनकार्ड दिल्ली क्या हैं?
राशनकार्ड निर्धन गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करता हैं. राशनकार्ड को एक सरकारी कानूनी दस्तावेज़ के रूप में भी माना जाता हैं. राशनकार्ड के माध्यम से दिल्ली सरकार अपने राज्य के नागरिकों को कम और सस्ते मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती हैं.
दिल्ली सरकार के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी राशन की दुकानों से राशन सामग्री लेने के लिए दिल्ली राज्य के नागरिकों के पास दिल्ली राज्य का राशनकार्ड होना चाहिए.
राशनकार्ड किसी परिवार के उसके आकार पर आधारित होता हैं. परिवार के मुखिया के नाम से राशनकार्ड जारी किया जाता हैं. बाकी परिवार के सदस्यों के नाम को राशनकार्ड में यूनिट के रूप में जोड़ा जाता हैं. क्योंकि परिवार में कितने सदस्य हैं उसी के आधार पर राशन का लाभ मिलता हैं.
दिल्ली राशनकार्ड के प्रकार
दिल्ली राज्य में खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा जारी किए जाने वाले राशनकार्ड के प्रकार हैं.
- एपीएल राशनकार्ड (APL – Above Poverty Line)
- बीपीएल राशनकार्ड (BPL – Below Poverty Line)
- अन्त्योदय राशनकार्ड (AAY- Antyodaya Anna Yojana)
- अन्नपूर्णा राशनकार्ड (Annapurna Scheme)
Ration Card Delhi Online Check
Step 01 – दिल्ली के नई राशनकार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए दिल्ली सरकार के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://nfs.delhigovt.nic.in/ पर जाना होगा.
Step 02 – आपको होम पेज पर Citizen’s Corner सेक्शन में “FPS Wise Linkage Of Ration Card” का आप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब आपको इस पेज पर state सेलेक्ट करना हैं. आपको Delhi को सेलेक्ट करना हैं.
Step 04 – अब आपके सामने दिल्ली के सभी जिलों के नाम की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इनमे से अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 05 – आपने जो जिला सेलेक्ट किया हैं. अब उस जिले के सभी Circles के नाम की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप इनमे से अपने Circles को सेलेक्ट करें.
Step 06 – इस पेज पर आपको FPS की लिस्ट उनके एड्रेस के साथ उस FPS में AAY, PR-S, PR जितने भी राशनकार्ड की टाइप हैं. वह दिखाई देती हैं. आप जिस टाइप के राशनकार्ड की लिस्ट को देखना चाहते हैं. उस पर क्लिक करें.
Step 07 – अब आपके सामने राशनकार्ड धारक की सूची ओपन हो जाती हैं. आप इनमे अपने नाम को चेक कर सकते हैं.
दिल्ली राशन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक करें?
Step 01 – दिल्ली राशन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://nfs.delhigovt.nic.in/ को ओपन करें.
Step 02 – आपको होम पेज पर Citizen’s Corner सेक्शन में “Track Food Security Application” का आप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी को दर्ज करने के लिए कहा जाता हैं. इसको सही से भरकर कैप्चा कोड को दर्ज करें. और “Search” बटन क्लिक करें.
Step 04 – “Search” बटन को क्लिक करते ही आपके सामने आपने जो राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था. उस आवेदन की वर्तमान में स्थति क्या हैं. यह दिखाई देता हैं.