EPDS Bihar – इलेक्ट्रॉनिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Electronic Public Distribution System) बिहार राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल हैं. इस Epds Bihar Portal का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के सभी निवासियों को राशनकार्ड से संबंधित सभी सेवाएँ एवं सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना हैं. इस पोर्टल के द्वारा बिहार के नागरिक अपने घर बैठे ही अपनी राशन से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं. और नई राशनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
EPDS Bihar क्या हैं?
EPDS (Electronic Public Distribution System) इलेक्ट्रॉनिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली यह बिहार राज्य सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया गया एक वेबसाइट हैं. इस वेबसाइट पर राशनकार्ड से संबंधित सभी विवरण उपलब्ध हैं. जैसे – Bihar Ration Card List, Status, Sale Register, Stock, Allotment, Challan, Date Wise Transaction etc.
बिहार राशनकार्ड के प्रकार
बिहार राज्य में बिहार राज्य सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किए जाने वाले राशनकार्ड के प्रकार हैं.
- एपीएल राशनकार्ड (APL – Above Poverty Line)
- बीपीएल राशनकार्ड (BPL – Below Poverty Line)
- अन्त्योदय राशनकार्ड (AAY- Antyodaya Anna Yojana)
- अन्नपूर्णा राशनकार्ड (Annapurna Scheme)
बिहार राशनकार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता की पासबूक
- परिवार के साथ फोटोग्राफ
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कैसे करते हैं? उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
Step 01 – बिहार राशनकार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
Step 02 – आपको होम पेज पर Important Links सेक्शन में “Apply for Online RC” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब आपके सामने एक नई वेबसाइट https://rconline.bihar.gov.in/ ओपन हो जाती हैं. यहाँ पर “Login” के आप्शन को सेलेक्ट करें.
Step 04 – यहाँ पर आपको “Sign Up For MeriPehchaan” के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
Step 05 – अब वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए एक फॉर्म ओपन होता हैं. जिसमें आपसे कुछ जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाता हैं. सभी जानकारी को सही से दर्ज करके फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें. उसके बाद चेक बॉक्स को चेक करके “Register” बटन पर क्लिक करें.
Step 06 – अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाता हैं. आप https://rconline.bihar.gov.in/ पोर्टल पर लॉगइन करें.
Step 07 – लॉग इन करते ही पोर्टल का डैशबोर्ड दिखाई देता हैं. आपको यहाँ पर Apply को सेलेक्ट करके फिर New Apply में जाकर यदि आप शहरी क्षेत्र में आते हैं. तो Urban के आप्शन को सेलेक्ट करें. और यदि ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं तो Rural के विकल्प को सेलेक्ट करें.
Step 08 – अब आपके सामने बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इस फॉर्म में जो जानकारी आपसे मांगी जाती हैं. उसे सही से दर्ज करें.
Step 09 – आपके परिवार में कितने सदस्य हैं. उन सभी सदस्य की जानकारी को सही से दर्ज करके जोड़ें.
Step 10 – आपको राशनकार्ड बनवाने के लिए जो आवश्यक दस्तावेज़ लगते हैं. उन सभी दस्तावेज़ को अपलोड करने के लिए कहा जाता हैं. सभी दस्तावेज़ को अपलोड करके “Submit” बटन को क्लिक करें. आवेदन सबमिट हो जाने के बाद आपको एक आवेदन संख्या मिल जाता हैं. इस आवेदन संख्या को नोट कर लें.
आपने बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया हैं. और आपसे आवेदन करते समय कोई जानकारी गलत दर्ज हो गई हैं. या आपके आवेदन में किसी प्रकार की भी त्रुटी हैं. तो आप Apply For Correction के विकल्प का चुनाव करके त्रुटी को सुधार सकते हैं. और Track Application Status के विकल्प का चुनाव करके आवेदन की स्थति को देख सकते हैं.
बिहार राशन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक करें?
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक कैसे करते हैं? उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
Step 01 – बिहार राशन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://rcms.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
Step 02 – आपको मेनू बार सेक्शन में “Application Status” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – आपके सामने अब एक फॉर्म ओपन होता हैं. यहाँ पर आपको अपने आवेदन से संबंधित जानकारी को दर्ज करना हैं. जिला का नाम, अनुमंडल का नाम और RTPS संख्या में आपको जो ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन संख्या मिला हैं. उसे दर्ज करके “Show” बटन को क्लिक करें.
Step 04 – “Show” बटन को क्लिक करते ही आपके सामने आपने जो राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था. उस आवेदन की वर्तमान में स्थति क्या हैं. यह दिखाई देता हैं.
बिहार राशनकार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करें?
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिहार राशनकार्ड लिस्ट चेक कैसे करते हैं? उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
Step 01 – बिहार राशनकार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
Step 02 – आपको मेनू सेक्शन में “RCMS Report” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – अपने जिला के नाम को सेलेक्ट करके “Show” बटन को क्लिक करें.
Step 04 – अब आपको Rural और Urban दो विकल्प दिखाई देता हैं. आप जिस क्षेत्र का राशनकार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करें.
Step 05 – अब आपके सामने आपने जिस जिले को सेलेक्ट किया था. आपको उस जिले के सभी प्रखंड का नाम दिखाई देता हैं. आप अपने प्रखंड के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 06 – अब आपको आपने जो प्रखंड सेलेक्ट किया था उस प्रखंड में आने वाले सभी पंचायत का नाम दिखाई देता हैं. आप अपने पंचायत के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 07 – पंचायत का चुनाव करते ही पंचायत में आने वाले सभी गांव की लिस्ट दिखाई देती हैं. आप अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 08 – अब आपके गांव के सभी राशनकार्ड धारकों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. जिसमे राशनकार्ड से संबंधित विवरण दिया रहता हैं.
बिहार राशनकार्ड विवरण (RC Details) कैसे चेक करें?
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन राशन कार्ड विवरण (RC Details) को कैसे चेक करते हैं. उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
Step 01 – राशनकार्ड विवरण चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://epos.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “RC Details” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब यहाँ पर आप जिस महीने का Ration Card Details देखना चाहते हैं. उस महीनें और वर्ष को सेलेक्ट करें.
Step 04 – RC No वाले बॉक्स में अपने राशनकार्ड नम्बर को दर्ज करके “Submit” बटन को क्लिक करें. आपके सामने राशनकार्ड का विवरण ओपन हो जाता हैं.